Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- अखिल विश्व गायत्री परिवार टाटानगर के युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल एवं प्रज्ञा महिला मंडल के परिजनों द्वारा आज मून सिटी मानगो में गायत्री जयंती काफी श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई , आज के दिन माता गंगा का अवतरण धरती पर हुआ था । और 1990 को इसी गायत्री जयंती के दिन गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी अपने स्थूल शरीर को छोड़ कर सूक्ष्म शरीर में चले गए थे । इस क्रम में 9 जून को सुबह 6 बजे से संध्या 6 बजे तक अखंड जाप मै लगभग 150 लोगों ने हिस्सा लिया एवं आज 10 जून को सुबह 7बजे से 5 कुंडीय यज्ञ शाला में 300 से ज्यादा लोगों ने हवन यज्ञ के माध्यम से अपनी आहुति प्रदान की साथ ही साथ बिभिन्न संस्कार सम्पन्न हुए। 10 बजे शांतिकुंज से लाइव गायत्री जयंती का संदेश प्रोजेक्टर से दिखाया गया । उद्बोधन के क्रम में शांतिकुंज प्रतिनिधि श्री संतोष महतो जी ने गायत्री जयंती पर प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि गुरुजी कहा करते थे अपने लिए कठोरता और दुसरों के लिए उदारता बरतना चाहिए । इस एक सूत्र को हम सब परिजनों को आज के गायत्री जयंती से हम सब को ग्रहण करना चाहिए । प्रज्ञा महिला मंड़ल के अध्यक्ष बहन रेखा शर्मा ,पूर्व अध्यक्ष बहन जसवीर कौर और पूर्व ट्रस्टी श्री राज नारायण सिंह जी मंच पर उपस्थित थे । पुष्पांजलि के साथ संकल्प कराया गया। उसके उपरांत प्रसाद वितरण हुआ ।इस आयोजन को सफल बनाने में नवयुग दल युवा प्रकोष्ठ के साथ-साथ प्रज्ञा महिला मंडल मानगो शाखा की बहनो का कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा ।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed