अंसार खान के नेतृत्व में मानगो क्षेत्र के कई जगहों पर स्ट्रीट लाइटों की मरम्मती का काम कराया गया

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर:- झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पश्चिम विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सह पूर्वी सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष अंसार खान के नेतृत्व में जवाहर नगर क्रॉस रोड नंबर 14 खान का मजा़र और फॉरेस्ट लाइन, जवाहर नगर रोड नंबर 13 ए तैय्यबा मस्जिद लाइन, कोली रोड नंबर 15, आजाद नगर रोड नंबर 1, हुसैनी मोहल्ला रोड नंबर 6, और रोड नंबर 8,इन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटों को चेंज और कार्बन ठीक कराया गया। आज नोटिफाइड के सिटी मैनेजर निषात सर ने इलेक्ट्रीशियन मिस्त्री रिंकू, ड्राइवर श्याम को भेजा। आज के इस कार्य करने के लिए अंसार खान का सहयोग मोहम्मद अयूब, एमएन मास्टर और बस्सी वासियों ने किया।
Advertisements

Advertisements

