सरायकेला मेटल्सा तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत, रखा था रोजा
जमशेदपुर :- अगर पानी में तैरना नहीं आता है तो गहरे पानी में जाकर स्नान करना कितना घातक साबित हो सकता है इसका उदाहरण आज दोपहर सरायकेला-खरसावां जिले में देखने को मिला. यहां पर तीन बच्चे जिन्होंने रोजा रखा था. वे तालाब में स्नान करने के लिये गये हुए थे. इस बीच तीनों बच्चे गहरे पानी में चले गये थे और उनकी डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद सभी बच्चों को इलाज के लिये परिवार के लोग टीएमएच में लेकर पहुंचे हुये थे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
बालीगुमा के रहने वाले थे तीनों बच्चे
मतृक बच्चों में अब्दुल रहमान (11), मो. अकबर (10) और मो. वाहिद शामिल है. तीनों के बार में बताया गया कि सभी दूर के रिश्तेदार ही हैं. कई बच्चों बालीगुमा इलाके से आज स्नान करने के लिये गये हुये थे. इस बीच तीनों बच्चे तालाब के बीच गहरे पानी में चले गये थे और वे डूबने लगे. तीनों के डूब जाने पर अन्य बच्चों ने घटना की जानकारी घर पर जाकर दी. इसके बाद परिवार के लोग तालाब में पहुंचे और तीनों बच्चों को बाहर निकालकर इलाज के लिये टीएमएच लेकर पहुंचे.