तपिश भरी गर्मी के कारण फिर बदलेगा स्कूलों का समय,स्कूलों को आदेश का इंतजार

प्रतीतात्मक तस्वीर

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:-भीषण गर्मी और तपिश भरी कड़ी धूप को देखते हुए जल्द ही स्कूलों का समय बदल सकता है। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। यह मौका तीसरी बार होगा जब गर्मी के वजह से स्कूलों के समय में बदलाव किया जाएगा। नए आदेश के अनुसार स्कूलों का संचालन अब सुबह 10:30 बजे तक ही हो सकेगा। विभाग की ओर से आदेश आने के बाद स्कूलों के समय में बदलाव किया जाएगा। फिलहाल अभी सरकारी स्कूलों में समय बदलाव को लेकर कोई भी आदेश प्राप्त नहीं हुआ है जिस कारण अभी स्कूलों का संचालन 12:00 बजे तक हो रहा है। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि स्कूलों के पास अभी तक शिक्षा विभाग का कोई भी पत्र या आदेश प्राप्त नहीं हुआ है जिस कारण अभी तक स्कूलों के समय में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है आदेश आने के बाद बदलाव किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
See also  जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रत्याशी/ इलेक्शन एजेंट की संयुक्त ब्रीफिंग में मतगणना दिवस को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

You may have missed