साकची बाजार में कपड़े खरीदते समय बैग ले उड़े चोर

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- शहर के बाजारों में चोरों का गिरोह पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. मौका मिलते ही वे सामानों पर हाथ साफ करते हैं. कुछ इसी तरह का एक मामला साकची बाजार में रविवार की रात सामने आया है. धतकीडीह के हुसैन अंसारी बाजार में एक दुकान से कपड़े की खरीदारी कर रहे थे. इस बीच ही चोरों ने उनके बैग को उड़ा लिया. बैग की जरूरत उन्हें तब पड़ी जब सामान खरीदकर रुपये देने का समय आया था. बैग नहीं मिलने पर उन्होंने हंगामा किया. इस बीच लोग भी बड़ी संख्या में जुट गये थे. सूचना पाकर साकची पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी थी. साकची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को शांत करके भीड़ को खाली कराया. हुसैन अंसारी का आरोप है कि उनके बैग में 30 हजार रुपये मूल्य से ज्यादा के सामान थे. इसके अलावा नकदी भी था. बाद में उन्होंने घटना की लिखित शिकायत भी थाने पर जाकर की. वहीं उन्होंने कपड़ा दुकानदार पर भी चोरों से सांठ-गांठ होने का आरोप लगाकर हंगामा किया.

Advertisements
Advertisements
See also  झारखंड पेयजल घोटाले की ACB ने शुरू की जांच, 59 करोड़ की वित्तीय गड़बड़ी में कई अफसर संलिप्त...

You may have missed