मंत्री चंपई सोरेन से मिले आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह,शीघ्र स्वस्थ होने की दी शुभकामना

Advertisements
Advertisements

सरायकेला खरसावां:- आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर विकास समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मंत्री चंपई सोरेन से उनके आवास पर मिलकर शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामना दी.

Advertisements
Advertisements

इस दौरान  मंत्री  चंपई सोरेन ने बतलाया कि झारखंड सरकार के खेल युवा मामले एवं पंजीकरण विभाग के द्वारा जागृति खेल मैदान के विकास हेतु प्रक्रिया अंतिम चरण में हैl उन्होंने बतलाया कि विभाग के निर्देश पर उपायुक्त सरायकेला द्वारा विशेष प्रमंडल से प्राक्कलन बनाकर स्वीकृति हेतु विभाग को भेजा जा चुका है. उन्होंने बताया कि पूरे जागृति मैदान में नया मिट्टी डालकर हरा-भरा ग्राउंड बनाया जाएगा, ग्राउंड को समतल किया जाएगा और पूरे मैदान की चहारदीवारी की जाएगीl उन्होंने बतलाया कि जागृति मैदान को स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा.

ज्ञातव्य है कि 13 मार्च को जागृति मैदान में पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आयोजित माननीय मंत्री  चंपई सोरेन और माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के अभिनंदन समारोह में मंत्रीद्वय ने 3 महीने के अंदर जागृति खेल मैदान को विकसित किए जाने का ठोस आश्वासन दिया था.

पुरेंद्र नारायण सिंह ने माननीय मंत्री चंपई सोरेन को इसके लिए आदित्यपुर की जनता की ओर से धन्यवाद दिया और आभार प्रकट करते हुए कहा कि शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर आदित्यपुर के नागरिकों की ओर से पुन: माननीय मंत्री का जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा.

प्रतिनिधिमंडल में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे एसएन यादव, एसडी प्रसाद, देव प्रकाश, प्रमोद गुप्ता, आरके अनिल, के एल यादव सहित अन्य लोग शामिल थे.

You may have missed