जिला नगर विकास भूमि क्रय समिति की बैठक की गई आयोजित

Advertisements
Advertisements

चाईबासा:- उपायुक्तअनन्य मित्तल के अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी  एजाज़ अनवर, चक्रधरपुर पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी  अभिजीत सिन्हा(भा.प्र.से), नगरपरिषद कार्यपालक पदाधिकारी चाईबासा/चक्रधरपुर  सुशील कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी  गिरिजानंदन किस्कु सहित अन्य की उपस्थिति में जिला नगर विकास भूमि क्रय समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य रूप से ठोस कचरा प्रबंधन हेतु जमीन क्रय करने से संबंधित प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। बैठक के उपरांत कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि कचरा प्रबंधन हेतु चक्रधरपुर के केरा मौजा में 12.5 एकड़ जमीन को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि जमीन क्रय करने के लिए नगर विकास विभाग द्वारा निर्गत मानकों का अनुपालन करते हुए जिला उपायुक्त स्तर पर गठित समिति के निर्णय के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई संचालित की जाएगी।

Advertisements
See also  सुंदरनगर में कब्जे की मकान में चल रहा था स्कूल, कंडोम समेत अन्य सामान बरामद, पुलिस कर रही है जांच...

You may have missed