जीवन मे सफल होने के लिए परिश्रम के सिवा कोई दूसरा रास्ता नही — प्रो अमरेंद्र मिश्रा।इंटर साइंस मैथ में अव्वल रहे स्टार मैथमेटिक्स के विद्यार्थी को किया गया सम्मानित

Advertisements
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज /दावथ /रोहतास (संवाददाता ):– बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 2022 इंटरमीडिएट साइंस के मैथ विषय में स्टार मैथमेटिक्स के विद्यार्थी अव्वल रहे। मैथ में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संस्थान के निदेशक राजू द्वारा समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। जिस के मुख्य अतिथि डॉ नागेन्द्र झा महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रो अमरेन्द्र कुमार मिश्रा एव विशिष्ट अतिथि जे पी के इंटर कॉलेज बभनौल के परीक्षा नियंत्रक चारोधाम मिश्रा, पत्रकार कौशलेश पाण्डेय, राजू रंजन दुबे थे। वही अपने सम्बोधन में प्रो मिश्रा ने कहा की जीवन मे सफल होने के लिए परिश्रम के कोई दूसरा रास्ता नहीं है।इसलिए विद्यार्थियों से मैं कहूंगा की आप लोग अपने माता पिता के जो सपने हैं उसे जरूर पूरा करे। वही छात्रा गुंजा कुमारी एव सोनाली कुमारी को मैथ में 99 अंक प्राप्त है।इस विषय में दोनों छात्रा अनुमंडल में अव्वल रही। उन्होंने बताया की गणित परीक्षा में 99 अंक लाना बहुत ही कठिन था। और इसका श्रेय स्टार मैथमेटिक्स राजू सर को दिया। वही अशोक कुमार को गणित में 95,प्रदीप कुमार को 89,बजरंगी कुमार को 91,निकेता कुमारी को 90,प्रियंजली को 95,नीरज को 87,सूरज को 95,उमेश को 92,ब्रजेश को 93,संदीप को 95,अंशु को 90,रामजी को 93,चंदन को 95,दिनेश को 94, रुपेश को 96, गुड्डू को 92, बजरंगी को 91, संदीप को 91, राजू को 89, नेहा को 95, पुतुल को 90, गोलू को 90,अमरेंद्र को 81, मुस्कान को 89, निशांत को 88, सचिता को 82,मनीष को 81,एमडी जहरूल को 96,नीरज को 86,अमरेंद्र को 81 एवं लव कुश को 86 अंक प्राप्त हुआ है। स्टार मैथमेटिक्स के निदेशक राजू सर ने उन्हें सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है। कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं के साथ कई अन्य छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक , बिभु यादव, जयराम, उपस्थित हुए।

Advertisements
Advertisements

You may have missed