उपायुक्त ने कार्यालय कक्ष में आयोजित की जनता मिलन, 50-60 लोगो के समस्याओ से अवगत हो निष्पादन के दिए निदेश

Advertisements
Advertisements
Advertisements

 सरायकेला खरसावां:- उपायुक्त अरवा राजकमल ने सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम के तहत कार्यालय कक्ष में कोविड मानको का अनुपालन सुनिश्चित करते हुई जिले के दूर दराज के विभिन्न गाँव/शहर से आए लगभग 50-60 फरियादियों की समस्याओं से अवगत हुए, इस दौरान उपायुक्त आवेदन के माध्यम से बारी बारी से फरियादियों के शिकायतो/समस्याओं को सुन निष्पादन हेतु सम्बंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निदेश दिए।

Advertisements
Advertisements

बताते चले की आज जनता मिलन कार्यक्रम में भूमि सम्बंधित , विद्यालय सम्बंधित, सड़क सम्बंधित, नगर निगम आदित्यपुर से सम्बंधित,राशन कार्ड में नाम जोड़ने एवं आयुष्मान कार्ड निर्गत करने सम्बंधित समेत कई मामलों से अग़वात हो उक्त मामलों के निष्पादन हेतु सम्बंधित पदाधिकारीगण को आवश्यकता दिशा निदेश दिए।
इस दौरान उपायुक्त ने समाबंधित पदाधिकारीयों को निदेशित करते हुए कहा की आमजनो की समस्याओं को अति संवेदनशील होकर निष्पादन हेतु आवश्यक करवाई सुनिश्चित करें ताकि लोगो को बार बार कार्यालयों का चककर ना लगाना पड़े।

See also  विधायक सरयू राय डीसी कार्यालय पर देंगे धरना