सभी पंचायत प्रतिनिधियों को सुरक्षा के लिए आवेदन पर आर्म्स का लाइसेंस दिया जाएगा। संतोष सिह |

Advertisements
Advertisements

नोखा(रोहतास):- सभी पंचायत प्रतिनिधियों को सुरक्षा के लिए आवेदन पर आर्म्स का लाइसेंस दिया जाएगा। पंचायती राज मंत्री ने कहा है। त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को आवेदन पर लाइसेंस दी ज रही । सभी पंचायत प्रतिनिधियों को मानदेय देने का काम हमारी सरकार ने शुरू किया।जब नल जल में प्रथमिकीं मुखिया , वार्ड पर हो रही थी तो मुख्यमंत्री से बात कर करवाई से रोका गया।नल जल योजना में गड़बड़ी करने वाला कहता है वह आज वोट माग रहा है। जो चोर कहता है उसको वोट आज वोट मांग रहा है। नल जल योजना एक महत्वकांक्षी योजना है । झुगी झोपङी में रहने वालो को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने का सपना पूरा किया गया। महज 80 पैसा प्रातिदिन है। इसकी मेंटेनेंस के लिए भी राशि दी गई। त्रिस्तरीय पंचायत को मजबूत बनाने के लिए वार कार्यान्यवन कमेटी का गठन कर वार्ड सदस्य को मजबूत किया गया। गाव की विकाश के लिए सरकार वार्ड सदस्यों की माग पर जितना राशि की जरूरत पड़ेगी उतनी राशि दी जाएगी।

Advertisements
Advertisements

हर पंचायत के सम्राट भवन दो करोड से बनाया जाएगा। जिसमे गरीबो की शादी ब्याह के लिये निर्माण किया जाएगा। जिसमे सभी तरह की सुविधा रहेगी। 22 साल तक चुनाव नही हुआ।पंचायत में विकास नही हुआ। प्रखंड स्तर पर जन प्रतिनिधियों के लिए बैठने के लिए भवन का निर्माण किया जाएगा। सात में विकाश का काम शुरू किया गया। यह भवन आधुनिक ढंग की रहेगी इसमे वाई फाई से लैस रहेगी। सात निश्चय टू में गाव को शहर बनाया जाएगा। गांव में पार्क बनाया जाएगा। जहाँ जमीन नही होगा वह वहां जमीन की खरीदारी सरकार करेगी । गावो में स्ट्रीट लाइट , सफाई , शहर की तर्ज पर किया जाएगा। घर घर डस्टबिन , सफाई एवं सारी सुविधा रहेगी। जब तक मैं रहुगा तब तक विकास केलिए आपके लिए हरदम तैयार रहेंगे।शराब बन्दी महिलाओ की मांग पर लागू की गई। संचालन अनिल कुमार विश्वास ने की।अध्यक्षता चितरंजन तिवारी ने की।
मौके पर सहार के पूर्व विधायक शिवेश कुमार , भाजपा जिला उपाध्यक्ष शरद चन्द संतोष , जदयू के जिला अध्यक्ष अजय कुशवाहा ,प्रमुख धनजंय चौधरी , उप प्रमुख कैलास पासवान , धनजी सिंह दीनानाथ राय , पपु कुमार , उमेश चौहान , मनोज कुमार ,चौधरी माखन सीह , विपिन सिह , अरविंद कुमार शेरू , राजू कुमार सिंह , मुकेश कुमार , रूपेश कुमार , कमलेश चौधरी,विवेक कुमार , सहित कई लोग उपस्थित रहे।

You may have missed