भ्रमण के दौरान मिला 7 दिन का बीमार नवजात शिशु ,समय पर इलाज करा बचाई जान

Advertisements
Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा (संवाददाता ):-M.M राकेश कुमार ग्रह भ्रमण के दौरान 7 दिन का नवजात शिशु से मिला जिसका जन्म तिथि – 11/03/2022 , वजन– 2.100 kg तथा तापमान– 98.5F था पर उसका थसा हुआ सीना लगा इसकी जानकारी घर वालो को दिया । घर वालो का कहना था 6दिन पहले हम डॉक्टर के घर से लाये हैं, शिशु का जन्म बहरागोड़ा में हुआ था, बच्चा दूध भी पी रहा हैं, रो भी रहा हैं, हम डॉक्टर से दिखाने नहीं ले जायेंगे , ऐसी स्थिति में M.M सहिया से मिला और नवजात शिशु की स्थिति सामान्य नहीं है, कुछ भी समस्या हो तो सम्पर्क किसी भी समय कर सकते हैं, सहिया दीदी को उस नवजात शिशु पार बिशेष ध्यान रखने के लिए बोला गया।सहिया दीदी का कॉल रात के लगभग 9बजे आता है उसका कहना था 1– शिशु नहीं रो रहा हैं, 2– हिलना डुलना बंद, 3– मां का दूध भी नहीं पी पा रहा है, तभी mm ने मूछें तुरन्त जानकारी दि, एसी स्थिती में हम तत्काल नवजात शिशु से मिले तो उसकी स्तिथि नाजुक थी जव जांच किया गया तो उसका ऑक्सीजन लेबल भी कम था।तभी 108 में कॉल कर एम्बुलेंस बुलाया गया और देर न करते हुए शिशु को C.H.C बहरागोड़ा भेजा गया, घर के लोगो का हालात बहुत खराब, सब बहुत परेशान हों ग्ये ऐसे स्थीति में mm सबको सभ्यालते हुए उनका हिम्मत बड़ने के लिए उनके साथ C.H.C बहरागोड़ा गया।नवजात शिशु का हालत ज्यादा गम्भीर है उसे देर न करते हुए बारीपदा हॉस्पिटल भेजा गया।रात के 11 बाजे तक राकेश नवजात शिशु और उसके परिवार के साथ रहा, उन्हें एम्बुलेंस में बारीपादा भेजने के बाद ही घर आया।बच्चे की जानकारी फ़ोन के माध्यम से मिला सुधार हैं बच्चे की स्थिति, नवजात शिशु पार कुछ टेस्ट चेक करने के बाद ही छोड़ेगा। साहिया दीदी m.m राकेश कुमार की वजह से एक नवजात शिशु की जान बचा पाई।21/03/2022 को Rilleeph Hospital से किया गया।1 सहिया का नाम– गोलोबाती नायक

Advertisements
Advertisements

You may have missed