Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा (संवाददाता):- बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत जग्गनाथपुर के आजसू पार्टी कार्यालय में शनिवार को आजसू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फनी भूषण महतो के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी संचालन प्रखंड सह सचिव भोला बारिक ने किया। इस अवसर पर आजसू कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। मौके पर नगर भ्रमण भी निकाला गया साथ ही जग्गनाथपुर से बारासती होते हुए जंझिया कृष्ण मंदिर में जा कर होली समारोह का समापन हुआ।उक्त कार्यक्रम में आजसू कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजा के साथ होली में नाचते गाते नजर आए।मौके पर सागर बारीक,दीपू बारीक,विशाल बारीक,उत्तम सीट,जया पाल, राजू माहातो,पोलास बारीक,हाड़ीबोन्धु बारीक,सुधीर सीट,मानस सीट,संजय पाल,प्रलय सिंह,शीतल कुमार,रंजीत बारीक आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  कोई भी देश अपने राष्ट्र नायकों का सम्मान करके ही तरक्की कर सकता है - प्रभाकर सिंह, कुलाधिपति, सोना देवी विश्वविद्यालय...

You may have missed