जीत की जश्न में निकली गई रेली बस्ती वासियों बीच लड्डू बाटी गई

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : – भारतीय जनता युवा मोर्चा बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र रजक के नेतृत्व में आज चार राज्यों में भव्य जीत पर आजाद बस्ती महानंद बस्ती से जेमको तक विजयी जश्न की वाली निकली गई साथ में बस्ती वासियों के बीच लड्डू वितरण किया गया जिला मीडिया प्रभारी बर्मामाइंस के मंडल प्रभारी अमित सिंह ने कहा आज बुलडोजर बाबा की सरकार बहुमत से बनी है बाबा ने दिखाया कि हिंदुत्व आज भी बरकरार है समाजवादी पार्टियों का तो हवा निकल गया जो सपने देखे थे बाबा ने उस पर बुलडोजर चला दिया सपना चकना चूर हो गया।
सत्येंद्र रजक ने कहा कि बर्मामाइंस युवा मोर्चा नेतृत्व में काफी संख्या में बस्ती वासियों के बीच हर्षोल्लास से लड्डू वितरण किया गया है इसमें मेरे सहयोगी सत्येन्द्र रजक, जोगिंदर सिंह, विराट कुमार, अभिषेक, सागर गुप्ता, अमन, राकेश,शशि रंजन दयाल, मनोज श्रीवास्तव, रंजय शर्मा, मिलन, अनिकेत कुमार, कैलासपति मिश्रा, श्रीमति जी और काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया ।

Advertisements
Advertisements
See also  कांड्रा सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, एक साल पहले हुई थी शादी

You may have missed

WhatsApp us