पुरेंद्र के प्रयास से बिजली विहीन तिरिलडीह में आई बिजली

Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता ):-आदित्यपुर नगर निगम, वार्ड नंबर- 1 अंतर्गत तिरिलडीह गांव में रहने वाले करीब 20 परिवार गांव में बिजली नहीं आने से पिछले 25 वर्षों से अंधेरे में रहने को मजबूर थेl इस बात की जानकारी पिछले दिनों जेएमएम नेता महेश्वर महतो ने आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह को देते हुए तिरिल्डीह में विद्युतीकरण कराए जाने हेतु प्रयास करने का अनुरोध किया थाl

Advertisements
Advertisements

पुरेंद्र नारायण सिंह ने जमशेदपुर विद्युत एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक को समस्या से अवगत कराते हुए शीघ्र विद्युतीकरण कराकर अनुसूचित जनजाति बहुल तिरिल्डीह के ग्रामीणों को विद्युत कनेक्शन दिए जाने की मांग की थीl महाप्रबंधक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को अति शीघ्र तिरिल्डीह गांव में विद्युतीकरण कराने का निर्देश दिया थाl तत्पश्चात एजेंसी यूबीटेक द्वारा एचटी, एलटी लाइन और ट्रांसफार्मर लगाकर तिरूल्डीह को विद्युतीकृत किया गया ।

आज ग्रामीणों की उपस्थिति में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर विद्युतीकरण कार्य एवं ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया । गांव में बिजली आने से लोगों में काफी खुशी देखी जा रही हैl ग्रामीणों ने उद्घाटन के अवसर पर पुरेंद्र नारायण सिंह से गांव में एक (एचवाईडीटी) डीप बोरिंग एवं गांव के मुख्य कच्ची सड़क को पीसीसी कराने हेतु प्रयास करने का अनुरोध किया । इस अवसर पर ग्रामीणों के अलावा जेएमएम उपाध्यक्ष महेश्वर महतो, शिक्षाविद एस डी प्रसाद, अधिवक्ता संजय कुमार, प्रमोद गुप्ता आदि उपस्थित थेl

You may have missed