दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का किया गया आयोजन
बहरागोड़ा (संवाददाता):- बहरागोड़ा प्रखंड के खेडुआ पंचायत अंतर्गत जयपूरा गांव में सोमवार से नवनिर्मित बकेंस्वर शिव मंदिर प्रतिष्ठा को लेकर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। जबकि धार्मिक अनुष्ठान के पहले दिन में बरसोल क्षेत्र के बाड़ी तालाब से पंडितों द्वारा पूजा पाठ कर करीब 251 महिला तथा पुरुषों बंशीधरपुर होते हुए लगभग 4 किलोमीटर पैदल चलकर स्थानीय संकीर्तन मंडली, बेंड बाजे,शंख ध्वनी एवं हर हर महादेव, भोले नाथ की जय जयकारे के साथ बाबा बकेंस्वर मंदिर प्रांगण तथा यज्ञ मंडप पर कलश स्थापना की गई। जबकि पुजारी बंगाल से आये सनातन मिश्रा, मनोज मिश्रा व देबासीस मिश्रा आदि के शुद्ध मंत्रच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई। उक्त धार्मिक अनुष्ठान में कोई मौजा के लोग शामिल हुए। धार्मिक अनुष्ठान में कलश स्थापना के बाद 33 कोटि देवा देवियों का आवाहन,संस्कार, हवन पाठ तथा आरती किया गया। यज्ञ मंडप में कलश स्थापना के समय हर हर महादेव के नारे से पुरा क्षेत्र गूंज रहा था तथा पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया था। धर्मनुष्ठान में कोई मौजा के लोगो के घरों में चूल्हे नहीं जले तथा तालाब या कुएं से पानी नहीं डुबाया गया। यज्ञनुष्ठान में दोपोहर को हजारों भक्तों के बीच प्रशाद वितरण किया गया। दो दिवसीय महायज्ञनुष्ठान को लेकर गांव में उत्सव एवं भक्ति का माहौल बना हुआ है। उक्त नवनिर्मित मंदिर कोई गांव का आस्था का केंद्र है।
नव निर्मित बकेंस्वर बाबा शिव मंदिर प्रतिष्ठा के कलश यात्रा में सांसद विद्युत वरण माहातो व पूर्व विधायक कुणाल सारंगी शामिल होकर क्षेत्र के सुख समृद्धि का प्रार्थना किया व हजारों भक्तों के बीच प्रशाद वितरण किया।मौके पर सांसद के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष चंडी चरण साहू,सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि,चुनु माहाली, चंदन सीट,अनु राणा,पापु दंडोपाट,पिजुस प्रोधान,मुखिया सुनील सिंह व पूर्व विधायक के साथ अमिताभ महापात्रा, संजय पाल, कंचन महापात्रा,टोटन पाल,अभिजीत दास,सुजीत पाल,अमृत प्रधान,पंचानन राना आदि उपस्थित थे।