25 फरवरी को प्रखंड कार्यालय घेराव का कार्यक्रम फिलहाल के लिए स्थगित,सड़क हादसे में बाल-बाल बचे फनी भूषण माहातो

Advertisements
Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा:- बरसोल अंतर्गत जग्गनाथपुर के आजसू कार्यालय में बहरागोड़ा प्रखंड अध्यक्ष अशोक बारीक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी करते हुए कहा कि 25 फरवरी को प्रखंड कार्यालय घेराव का कार्यक्रम फिलहाल के लिए स्थगित की जाती है क्योंकि उस दिन प्रखंड कार्यालय में कार्यरत सभी पदाधिकारी जमशेदपुर तीन दिनों की ट्रेनिंग करने के लिए जाएंगे। इसीलिए उक्त कार्यक्रम 7 मार्च विधानसभा घेराव होने के बाद नई तिथि घोषित की जाएगी। बताया गया कि अगर प्रखंड कार्यालय में पदाधिकारी ही नहीं रहेंगे तो हम सैकड़ों लोगों के साथ किसके पास जाकर अपना मांग रखेंगे।मौके पर भोला बारीक,बिसम्बर बारीक,बाबलु दास,अनिल मुंडा,जया पाल,पंचू सोरेन,जयदेव सीट समेत कई लोग उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

सड़क हादसे में बाल-बाल बचे फनी भूषण माहातो:-

फनी भूषण महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को जमशेदपुर से तय कार्यक्रम को लेकर निजी सचिव श्रवण सिंह सरदार व निलीश महतो के साथ बरसोल अंतर्गत जगन्नाथपुर पार्टी कार्यालय आ रहे थे उसी दौरान घाटशिला के पास अपने निजी बाहन का शीशा ब्लास्ट हो जाने के कारण बड़ी दुर्घटना होते होते बच गए। उक्त घटना में श्री महतो को आंशिक चोट पहुंची है। जिस वक्त घटना हुआ उस समय श्री माहातो खुद गाड़ी चला रहे थे। इस दौरान बुधवार के सारे कार्यक्रम को स्थगित कर दिए हैं। कहा कि गुरुवार को आराम करने के बाद शुक्रवार को पुनः अपने कार्यालय में वापस आएंगे।

See also  महिलाओं के सम्मान में टुइलाडुंगरी में बन रहा भव्य पूजा पंडाल और प्रतिमा...

You may have missed