बंटी और बबली नामक यूट्यूब कॉमेडी वेब सीरीज के एक भाग की शूटिंग आज आजादनगर के गलियों में हुई

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- यूट्यूब में पूरी दुनिया को एक नया मनोरंजन का दिशा प्रदान किया है जिसके सहायता से कलाकारों द्वारा कला क्षेत्र में भी नए-नए परियोग लगातार किए जा रहे हैं इसी परियोग में मनोरंजन का एक नया नाम है वेब सीरीज! आजकल वेब सीरीज का पूरे दुनिया में जबरदस्त क्रेज है बड़े-बड़े निदेशक एवं अभिनेता वेब सीरीज में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं जिस कारण प्रतिदिन हमें नए-नए वेब सीरीज युटुब प्रदा अन्य प्लेटफार्म पर देखने को मिल रहे हैं आज युवा दो-तीन घंटे के फिल्म से ज्यादा 15 से 30 मिनट की वेब सीरीज को पसंद कर रहे हैं मायानगरी मुंबई में ही सिर्फ नहीं लोहानगरी जमशेदपुर जैसे शहर में भी यह अपने पैर धीरे-धीरे पसार रही है कई वेब सीरीज का निर्माण शहर में हो रहा है तथा बीते समय में हुआ है इसी क्रम में इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रही बंटी बबली नामक एक कॉमेडी वेब सीरीज की शूटिंग जमशेदपुर के आजाद बस्ती की गलियों में हो रही है अब तक यह कॉमेडी वेब सीरीज कि 5 एपिसोड यूट्यूब के मनोरंजन टॉकीज नामक चैनल पर आ चुकी है एवं आगामी एपिसोड की शूटिंग की जा रही है जिसमें के एक एपिसोड में जमशेदपुर के युवा रंगकर्मी प्रेम दीक्षित का उनकी धर्मपत्नी गीता दीक्षित ने भी हिस्सा लेकर अपने कॉमेडी अंदाज में पति पत्नी की भूमिका निभाते हुए अपने अभिनय का प्रदर्शन किया है जिसमें प्रेम दीक्षित एक शराबी की भूमिका निभाते हुए घर खर्च के लिए पैसा ना देते हुए सारा पैसा शराब में उड़ा देते हैं जिसके कारण पत्नी से उनका झगड़ा होता है झगड़े को पूरी तरह से कॉमेडी के रूप में गढ़ा गया है।

Advertisements
Advertisements

मौके पर उपस्थित बंटी बबलू वेब सीरीज के निदेशक मोहम्मद हबीब जो मुंबई फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री मैं काम कर चुके हैं उन्होंने बताया कि इस वेब सीरीज की खास बात यह है कि यह जमशेदपुर की की कहानी है जिसे जमशेदपुर के बोले जाने वाली भाषा में निर्मित किया जा रहा है तथा यह वेब सीरीज पूरी शूटिंग जमशेदपुर में ही की जानी है जिससे शहर के कई कलाकारों को वेब सीरीज में हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है।

See also  अभिषेक हत्याकांड के तीन दिनों बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पसुडीह थाने पर प्रदर्शन

बंटी और बबलू दो चोरों की कहानी है जो अपने नए नए कारनामों से लोगों का दिल जीत कॉमेडी करते हैं बंटी बबलू वेब सीरीज का निर्माण मनोरंजन टॉकीज नामक प्रोडक्शन रही है जिसमें बेसिक के निर्देशक मोहम्मद हबीब शिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं तथा इसमें उनका साथ शहर की रंगकर्मी मसरूर सिद्दकी दे रहे है इस वेब सीरीज में अब तक शहर के अनुभवी कलाकार अनूज प्रसाद, मोहम्मद शमीम, अमित दास, हेमा साहू, विक्रम झा के साथ-साथ नई पीढ़ी के कलाकार बबलू राज, सुरू सरदार, मयंक, कृष्णा रजक, अकाश, अमन, आयशा, हसीब, कुसुम, प्रीति कौर आदि ने अपने अभिनय का प्रदर्शन किया है तथा बतौर कैमरामैन के रूप मे कृष्णा कर्मकार वं अमल गुप्ता है।

You may have missed