दुधकुंडी वन विश्राम गार में ग्राम प्रधानों की बनभोज सह मिलन समारोह का किया गया आयोजन .

Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा:- बरसोल के दुधकुंडी वन विश्राम गार में बुधवार को ग्राम प्रधानों की बनभोज सह मिलन समारोह आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सासंद विद्युत वरन महतो शामिल थे। इस अबसर पर ग्राम प्रधान कोकिल चंद्र महतो की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें ग्राम प्रधानों ने अपनी समस्याओं के बारे में सांसद को बताया कि मानदेय जो मिल रही है वो महीने में नियमित नहीं मिलती है। ग्राम प्रधानों को भी पंचायत स्तर के मनरेगा काम में पंचायत सचिव ,रोजगार सेवक द्वारा प्रधान को भागदारी नहीं देते है। सरकार से हम सभी का मांग है उचित सम्मान दें। सासंद श्री माहातो ने कहा की आपकी समस्याओं को लेकर लोकसभा में आवाज उठाएंगे। आप सभी के साथ है।मौके पर सुजीत पाल,निर्मल मुर्मू,संजीव नायक, सलिल घोष,शिशिर गिरी,दुलाल नायक,शिव शंकर विशाल,अजित पाल, शशांक राणा,शपथ गोराई,काली किंकर बट्ट वयाल, विश्वकर्मा मुंडा आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  टाटा स्टील यूआईएसएल ने टिनप्लेट और साकची में दो नए 33/6.6 kV पावर सबस्टेशन का उद्घाटन किया, जमशेदपुर में विद्युत अधोसंरचना को किया सशक्त...

You may have missed