रीडिंग कैम्पन से सम्बंधित रथ को हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया गया.

Advertisements
Advertisements

सरायकेला खरसावां:- समाहरणालय परिसर से DRDA निदेशक श्रीमती उमा महतो, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार, ADPO श्री प्रकाश कुमार ने सामूहिक रूप से रीडिंग कैम्पन से सम्बंधित रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान DRDA निदेशक श्रीमती उमा महतो ने रीडिंग कैंपेन के कार्यों से रूबरू कराते हुए बताया कि जिले में कोविड महामारी के मद्देनजर शुरू की गई रीडिंग कैंपेन के माध्यम से गांव-गांव, टोला-टोला के बच्चों को एक जगह पर मोहल्ला क्लास के माध्यम से शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है। शिक्षक बच्चों के गांव जाकर उन्हे, पढ़ा रहे है। रीडिंग कैंपेन के तहत् प्रत्येक सप्ताह अलग-अलग कार्य किये जा रहे है। जिले में 1 जनवरी से 10 अप्रैल 2022 तक लगातार 14 सप्ताह घर-घर शिक्षा का संदेश रीडिंग कैंपेन के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। इस सम्बन्ध मे जिले से जागरूकता रथ रवाना किया गया है, जो गांव-टोला जाकर गांव के बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर रहा है, वहीं ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति बैठक कर प्रेरित एवं शपथ दिलाया जा रहा है। रीडिंग कैंपेन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के द्वारा सम्मानित करते हुए आगे ओर बेहतर करने की दिशा में प्रेरित किया जा रहा है। कैंपेन के माध्यम से बच्चों को पढ़ने के लिए पुस्तके भी मुहैया कराई जा रही है। कोरोना महामारी के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्र मे निवास करने वाले बच्चों में शिक्षा के प्रति अभिरूचि कम न हो, इस हेतु कक्षा के मुताबिक बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है। रीडिंग कैंपेन के प्रयासों से बच्चों को विद्यालय में पढ़ने की अभिरूचि में काफी मददगार साबित होगा। जिले में 100 दिनों का रीडिंग कैंपेन चलाया जा रहा है। इस कार्य में प्रथम एजुकेशन संस्था के द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है। रीडिंग कैपेन के जरीये मनोरंजन के साथ शिक्षा देने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

Advertisements
Advertisements

You may have missed