झारखंड के स्कूलों में फरवरी से लौटेगी रौनक ,  खुल जाएंगे स्कूल , पहले की तरह खुलेगी कक्षा 1 से 12वीं तक के क्लास , जल्द होगा आधिकारिक फैसला 

Advertisements
Advertisements

रांची :- कोरोना से काफी लंबे समय तक बंद रहे स्कूलों को झारखंड सरकार ने खोलने की तैयारी शुरू कर दी है । ज्ञात हो कि झारखंड राज्य में पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक के लिए स्कूल खोल दिये जायेंगे।  राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शिक्षा विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर पहले अभिभावकों और फिर स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोगों और संगठनों से बातचीत की। जिसके बाद तय किया गया कि सामान्य अवधि में ही कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही स्कूल खोला जायेगा। स्कूल को सिर्फ चार घंटे तक खोलने की बाध्यता भी नहीं रहेगी।  सामान्य तौर पर स्कूल खोल दिया जायेगा। ज्ञात हो कि  इसके बाद पहली कक्षा से 12वीं तक की पढ़ाई फिर से शुरू की जाएगी । स्कूलों को खोले जाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रस्ताव भेजा जाएगा । इस विषय पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के साथ बैठक होगी, जिसके बाद इसकी अधिकारिक घोषणा कर दी जायेगी। ज्ञात हो कि पहले राज्य में कोरोना को देखते हुए सिर्फ 6 से 12वीं तक की कक्षा चलायी गयी थी, जो दोपहर 12 बजे तक की बाध्यता थी जबकि 22 माह से अधिक समय से स्कूलों के सारे क्लास की पढ़ाई बंद है। फैसला आने के बाद निजी स्कूलों के अलावा सरकारी स्कूलों को भी खोल दिया जायेगा। जिसके बाद ऑनलाइन क्लास नहीं बल्कि ऑफलाइन क्लास ही चलेगा। जो बच्चों को टीका मिलना है, उसका टीकाकरण अनिवार्य किया जायेगा जबकि शिक्षकों का भी टीकाकरण होना अनिवार्य  है।  कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य रहेगा । हालांकि  इसका अंतिम फैसला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के स्तर पर होगा।  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक होगी, जिसमें विस्तार से चर्चा होने पर फैसला लिया जायेगा।

Advertisements
Advertisements

You may have missed