उपायुक्त ने की आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला खारसावां:- गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल बैठक आयोजित कर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त  अरवा राजकमल ने आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा किया। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने पेट्रोल सब्सिडी योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना,धान अधिप्राप्ति, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना एवं धान खरीद इत्यादि का क्रमवार समीक्षा कर सम्बंधित पदाधिकारी को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से योग्य लाभुकों को ससमय लाभान्वित करने की बात कही। उपायुक्त ने कहा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने नेतृत्व में पेट्रोल सब्सिडी योजना अंतर्गत अधिक से अधिक योग्य लाभुकों का पंजीकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत शत प्रतिशत लाभुकों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा सभी एमओ धन्यवाद खरीद एवं उठाओ के संबंध में प्राप्त शिकायत पर त्वरित संज्ञान ले कार्यवाही सुनिश्चित करें। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने कहा कि सभी लाभुकों को ससमय राशन मिले साथ ही लाभुकों को कोविड टीकाकरण के संबंध में जानकारी दी जाए तथा टीका नहीं लेने वाले लाभुकों की सूची सभी डीलर तैयार कर संबंधित इमो को उपलब्ध कराएं ताकि सच में वैसे लोगों को कोविड-19 के संबंध में जानकारी देते हुए मोटिवेट करते हुए कोविड टीका से लाभान्वित किया जा सके।

Advertisements
Advertisements

उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी एम ओ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे।

See also  काउंटिंग के दिन मोबाइल पर पूरी तरह से लगा दिया गया है प्रतिबंध

You may have missed