उपायुक्त के निर्देश पर जिले मे चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :-  पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम को प्रभावी बनाने की दिशा में पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी प्रखंड एवं नगर निकाय क्षेत्र में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज धालभूमगढ़ बीडीओ सविता टोपनो व सीओ सदानन्द महतो ने धालभूमगढ़ बाजार क्षेत्र, पटमदा सीओ सीएस तिवारी ने पटमदा प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र, बोड़ाम सीओ निवेदिता नियति ने डिमना लेक, घाटशिला सीओ राजीव कुमार द्वारा गालूडीह, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुकुल उरांव ने कदमा तथा अन्य सम्बंधित इंसिडेंट कमांडर द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्र में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान आमजनों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि अगर घर से बाहर निकल रहे हैं, तो मास्क जरूर पहने वर्ना कार्रवाई होगी। कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम की अनदेखी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाये हैं। जांच अभियान के दौरान लोगों से अपील किया गया कि हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें तथा हाथों को सैनिटाइज करें। गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुई है। बता दें कि इस वर्ष अब तक पिछले3 दिनों में लगातार 100 से ज्यादा संक्रमित प्रतिदिन जिले में पाये गये है जिसको देखते हुए जिले में कोविड प्रोटोकॉल का सख्त अनुपालन एवं कोविड जांच की संख्या बढ़ा दी गयी है।

Advertisements
Advertisements
See also  बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र (44) के 2024 विधानसभा चुनाव परिणाम - 5वें राउंड के आंकड़े

You may have missed