द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जिले के उपायुक्त और एसपी से मुलाकात कर उन्हें नए साल की दी बधाइयां

Advertisements
Advertisements
Advertisements

सरायकेला- खरसावां (संवाददाता ):-द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जिले के उपायुक्त और एसपी से मुलाकात कर उन्हें नए साल की बधाइयां दी. दोनों अधिकारियों ने द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के सभी पदाधिकारियों को भी नए साल की शुभकामनाएं देते हुए पुलिस- प्रशासन और पत्रकारों के बीच एक बेहतर तालमेल स्थापित कर जिला को आगे बढ़ाने का भरोसा दिलाया. उपायुक्त अरवा राजकमल ने द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां को झारखंड सरकार से मान्यता प्राप्त होने पर पूरे क्लब को बधाइयां दी और कहा इससे क्लब से जुड़े पत्रकारों को एक नई ऊर्जा मिलेगी. उन्होंने क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह से जिले के सभी पत्रकारों को साथ लेकर चलने की अपील की, और कहा जिला प्रशासन के स्तर से हर जरूरी सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं एसपी आनंद प्रकाश ने भी द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां को झारखंड सरकार से निबंधन प्राप्त होने पर खुशी जाहिर की, और कहा किसी तरह की भी परेशानी होने पर जिला पुलिस पत्रकारों के साथ खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा जिला पुलिस पत्रकारों के हर सुख- दु:ख में सहयोगी की भूमिका में रहेगी. मौके पर द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के संरक्षक विकास कुमार, अध्यक्ष मनमोहन सिंह, महासचिव मोहम्मद रमजान अंसारी, उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता, सदस्यता प्रभारी सुनील गुप्ता,आईटी सेल प्रभारी आशीष कुमार झा बलराम पंडा व अन्य मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisements

You may have missed