NHRCCB के राष्ट्रीय सचिव विनय चंद्रा ने राष्ट्रपति को सामाजिक एवं सूचना अधिकार कार्यकर्ताओं को सुरक्षा प्रदान करने हेतु लिखा पत्र, पुलिस महानिरीक्षक ने राष्ट्रपति से प्राप्त पत्र पर लिया संज्ञान, हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन
जमशेदपुर :- राष्ट्रीय मानवाधिकार और अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय सचिव ने पत्र के माध्यम से राष्ट्रपति से जिक्र किया था की आये दिन देश एवं राज्य में कई जगहों पर सामाजिक एवं सूचना अधिकार कार्यकर्ताओं के उपर हो रहे जानलेवा हमला एवं धमकी मिलने आदि परेशानीयों से सुरक्षा हेतु सामाजिक एवं सूचना के अधिकार कार्यकर्ताओं का पंजीकरण एवं उनकी सुरक्षा के संबंध में आवश्यक व्यवस्था की जाए। उक्त विषय पर राष्ट्रपति ने पुलिस महानिरीक्षक को इस विषय पर विचार करने हेतु निर्देश दिया। पुलिस महानिरीक्षक ने पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी को निर्देश देते हुए इस विषय पर विचार करने को कहा जिसके बाद एसएसपी ने स्वयं फोन के माध्यम से विनय चंद्रा से बात कर उन्हे हर संभव सहयोग करने की बात कही।