आजसू  ने मनाया विश्वास घात दिवस , सरकार ने किया वादा खिलाफी -कन्हैया सिंह

Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर विश्वास घात दिवस पार्ट 2 का आयोजन आजसू  पार्टी द्वारा साकची मुख्य गोलचक्कर पर किया गया , इस दौरान एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अद्यक्ष्ता जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने की तथा संचालन जमशेदपुर प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष सचिन प्रशाद द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू  पार्टी के केंद्रीय सचिव श्री चंद्र गुप्त सिंह उपस्थित थे , विश्वास घात दिवस का दुसरा साल को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने कहा कि जिस वादा के साथ हेमंत सरकार गद्दी पर बैठने का काम किया था सब वादा भूल गयी है तथा कुंभ करण की नींद सो रही है , कन्हैया सिंह ने कहा 5 लाख लोगो को रोज़गार देने की बात रिक्त पदों पर नियुक्ति, 75 प्रतिशत नौकरी में स्थानियो को आरक्षण , स्थानीय निति , नौकरी नहीं तो भत्ता , शहीदो के परिवार को नौकरी , लड़कियो को मुफ्त शिक्षा , महिलाओं को नौकरी में 50 प्रतिशत का आरक्षण , महिला बैंक की स्थापना , चुलाह खर्च 2000 रूपया प्रति माह , सभी गरीब परिवार को 72000 सलाना , गरीब परिवार को तीन कमरों का सुन्दर आवास , वृद्ध विध्वा को पेंशन 2500 , किसानो का लोन माफ़ , किसान बैंक की स्थापना , अनाजों के साथ साथ सब्जियों के लिए भी न्यूनतम समर्थन मूल्य लागु करना , मॉडल स्कूल की स्थापना , बंद प्राथमिक विद्यालय को खोलना , पेशा कानुन को सख्ती से लागु किया जाना , विस्थापितों को हक़ दिलाना , पारा शिक्षक का स्थाई करण , 4 लाख रूपया तक का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड , आदि का वादा वर्त्तमान सरकार ने किया था , इन वादों पर सरकार खड़ा ना उतरकर जब जब नींद खुलता है तब तब अनाप सनाप बयान देकर लोगो को गुमराह करने का कार्य दो वर्षो से किया जा रहा है टैक्सी, मैक्सी , स्कार्पिओ , टेंट हाउस , मुर्गी पालन , सूअर पालन , अंडा बिक्री करने की बात मानिए मुख्य मंत्री कहते है , जो यहां के पढ़े लिखे लोगो के साथ बड़ा धोखा है राज्य में हालात अच्छे नहीं है अपराध सर चढ़ के बोल रहा है महिलाय सुरक्षित नहीं है , हेलमेट नहीं पहनना ही सरकार के लिए सबसे बड़ा अपराध है l सभा को सम्बोद्यित करते हुए आजसू  के केंद्रीय सचिव श्री चंद्र गुप्त सिंह ने कहा कि वादा खिलाफी के कारण हमलोग पोल खोल के साथ विश्वास घात दिवस की दूसरी वर्ष गाठ मना रहे है l इस सरकार ने हर वर्ग के लोगो को ठगा है , उन्होंने सरकार से नैतिकता के आधार पर गद्दी छोड़ने की बात कही तथा कहा की आजसू  का यह पोल खोल अभियान आगे भी जारी रहेगा ऐसे बहुरुपिया मुख्य मंत्री को जब तक आजसू  सत्ता से हटा नहीं देती चुप नहीं बैठेगी l सरकार आज तक अपनी एक भी वादा पूरा नहीं कर सकी है , 40 वादाओ को पूरा करना हेमंत सरकार की वस की बात नहीं है सभा को अशोक मंडल , संजय सिंह , चन्देस्वर पांडेय , माणिक मलिक , हेमंत पाठक, अरूप मालिक , मनोज गुप्ता , कीर्तिवास मंडल , क्रांति सिंह , संतोष सिंह , दिनेश जैस्वाल , राजेंद्र सिंह , राजेश कर्मकार , प्रवीण प्रशाद , मोहोम्मद तनवीर , सम्भु  सरन , आदि ने भी सम्बोधित किया तथा सरकार पर हल्ला बोला l कार्यक्रम को सफल बनाने में अभय कुमार सिंह मुकेश कुमार सिंह , राजू कुमार , करण सिंह , धनेश कर्मकार , दीपक पांडेय , दीपक तिवारी , राजेश चौधरी आदि ने मुख्य भूमिका निभाई l

Advertisements
Advertisements

You may have missed