मिल बैठे पुराने यार, टिस्को एप्रेंटिस के 1971बैच का गोल्डेन जुबिली संपन्न

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- पुराने सहकर्मी , सहपाठी, दोस्त जब मिलते हैं तो अलग ही समां बंध जाता है फिर चाहे उम्र के उस पड़ाव पर क्यों न हों जिसे लोग वृद्ध कहते हैं।टाटा स्टील से रिटायर किए अप्रेंटिस 1971बैच का गोल्डेन जुबिली आज साकची स्टील हाऊस में जब आयोजित हुआ तब कुछ ऐसा ही अलग समां बंधा।फिर तो एसएनटीआई के प्रशिक्षण के दिनों की यादें भी लोगों ने साझा की, कैसे प्रशिक्षण में ढ़िलाई पर शिक्षकों ने क्लास लगाई,कौन गंभीरता प्रदर्शित करता तो कौन शिक्षकों की नकल उतारता।टिस्को अप्रेंटिस से प्रशिक्षण लेने के बाद भले ही अलग अलग विभागों में लोगों ने योगदान दिया लेकिन टिस्को अप्रेंटिस एसोसिएशन के बैनर तले संपर्क बना रहा।आज सपत्नीक कार्यक्रम में भाग लेने आए पूर्व टाटा स्टील कर्मियों ने पुरानी यादें साझा कर अपने एकाकी जीवन में कुछ और रंग भर लिए।इस दौरान एक दूसरे के बारे में जानने का मौका भी हाथ लगा कि किसके बच्चे बाहर हैं, कौन बच्चों के साथ है , किसका जीवन कैसा चल रहा है।जो संपर्क छूट गए थे वे फिर जागृत हुए।तय हुआ कि एक दूसरे से संपर्कों की निरंतरता जारी रखी जाएगी।

Advertisements
Advertisements
See also  175 साल पुराना 'कमिश्नर हाउस' बन गया पहचान की धरोहर: रांची का इतिहास समेटे खड़ा है अंग्रेजों का बनाया भवन...

You may have missed