“सुपर सिक्सटी रनिंग क्लब “के तत्वाधान में 1600mtr की दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन.
जमशेदपुर :- “सुपर सिक्सटी रनिंग क्लब ” के तत्वाधान में 1600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन “रापचा मैदान” गम्हरिया में किया गया था जिसके मुख्य अतिथि श्रीमति संध्या प्रधान थी
1600mtr दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सूरज कुमार महतो 04: 48मिनट में पूरा किया। वही दूसरा स्थान जगदीश कुमार ने 04: 55मिनट में 1600mtr दौड़ को पूरा किया। तीसरे स्थान पर प्रशांत कुमार ने 05:15 मिनट अपना दौड़ पूरा किया।
विशिष्ट अतिथि बबुआ सिंह ने सभी बच्चों का हौसला बढ़ाया।
इस “सुपर सिक्सटी रनिंग क्लब ” के संस्थापक पी एन झा ने बताया कि मेरा एक ही उद्देश्य है कि सभी जवान सेना में भर्ती हो और देश की सेवा में अपना विशेष योगदान दे। पी एन झा ने कहा कि इस तरह का आयोजन समय समय पर आगे भी जारी रहेगा ताकि सभी बच्चे सेना में भर्ती हो सके और अपना भविष्य बना सके।
इस दौड़ प्रतियोगिता में श्रीमति रश्मि साहू, एस शेखर , अर्पण सिंह , सुमित कुमार , डी के सिंह तथा अनेक गण्यमान व्यक्ति उपस्थित थे।