जमशेदपुर विमेंस कॉलेज के शिक्षा संकाय मे ,सत्र 2021- 2023 के छात्रों का परिचय सत्र किया गया आयोजन 

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- जमशेदपुर विमेंस कॉलेज के शिक्षा संकाय मे ,सत्र 2021- 2023 के छात्रों का परिचय सत्र आज संपन्न हुआ । इस समारोह की मुख्य अतिथि कॉलेज की प्राचार्य डॉ . सबीहा युनूस ,कोऑर्डिनेटर . डॉ. रमा सुब्रमण्यम एवं विभागाध्यक्ष डॉक्टर त्रिपुरा झा
ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया l विषय प्रवेश एवं मंच का संचालन डॉक्टर त्रिपुरा झा द्वारा किया गया । उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए करते हुए कहा ,कि उन्हे शिक्षक बनने के हर पड़ाव में शिक्षा संकाय उनको हर तरफ से सबल बनाएगा ताकि वे राष्ट्र के उत्थान में अपना सर्वस्व समर्पित कर सकें ।

Advertisements
Advertisements

तदुपरांत प्राचार्य महोदय डॉ . सबीहा युनूस. एवं रमा सुब्रमण्यम ने प्रेरणास्पद प्रसंगों का उल्लेख करते हुए ,सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।शिक्षा संकाय की शिक्षकों ने भी अपना परिचय देते हुए , छात्रों का आत्मबल बढ़ाया और उन्हें कहा कि, वे अपनी इच्छा शक्ति एवं जिज्ञासा बनाए रखें ताकि कक्षा में शिक्षण विधियों का लाभ ले सके । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन नए सत्र की छात्रा पूजा द्वारा दिया गया । उपरोक्त कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित थे ।

 

 

See also  मानगो उलीडीह में 11000 वोल्ट का तार गिरा साइकिल सवार बालक बाल बाल बचा , साइकिल टूटी...

You may have missed