केबुल टाउन में सीडीएस जनरल बिपिन रावत को दी गयी श्रद्धांजलि, किया वीरता का गुणगान

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- देश के पहले रक्षा प्रमुख (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 11 अन्य सैन्य अफसरों के निधन पर हर ओर शोक की लहर है। रविवार को गोलमुरी अंतर्गत न्यू केबुल टाउन क्षेत्र के दुर्गापूजा मैदान में पूर्व सैनिकों एवं स्थानीय निवासियों ने जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। सभा में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों ने जनरल बिपिन रावत की जीवनी और उपलब्धियों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि जनरल बिपिन रावत ने कई सैन्य अभियानों का नेतृत्व कर देश को सफलता दिलाई थी और पूरे हिन्दुस्तान के नागरिकों का सिर गर्व से उंचा किया था। उन्होंने अपने अनुभव से सेना के तीनों अंगों में बेहतर सामंजस्य बनाकर हर मोर्चा पर सेना को सशक्त बनाया। वर्ष 1978 से लेकर वर्ष 2021 तक के सैनिक जीवन में उन्होंने जिस बहादुरी से भारत माता की अनवरत सेवा की वे समस्त देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे। वक्ताओं ने कहा कि हमने भारत माता का एक सच्चा सपूत खो दिया। जिसकी भरपाई संभव नहीं है। शोक सभा के दौरान लोगों ने भारत माता की जय एवं जनरल बिपिन रावत अमर रहे के नारों से परिसर गुंजायमान रखा।

Advertisements
Advertisements

इस अवसर पर नौसेना से सेवानिवृत्त सुशील कुमार सिंह, वायुसेना से डॉ कमल शुक्ला एवं भारतीय सेना के दीपक मलिक ने जनरल बिपिन रावत के कृतित्व एवं वीरता पर संबोधित किया।सभा के अंतिम चरण में दिवंगत जांबाज सैनिकों के आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गयी।इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, डॉक्टर कमल शुक्ला, रमेश सिंह, बलजीत सिंह बरमेश्वर पांडेय, नंदजी सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, हंसराज सिंह, महेश कुमार, विवेक कुमार सिंह, अशोक शर्मा, पंकज सिंह समेत अनिल ठाकुर, प्रेम सागर सिंह, भगवती सिंह, सुबोध सिंह, रामस्वरूप सिंह, राकेश सिंह, बिपिन शुक्ला, बिट्टू तिवारी, अरुण सिंह, अजय शर्मा, रामरेखा सिंह, प्रेम झा, यू के शर्मा, राजीव कुमार, अनिल कुमार सिंह, बंटी सिंह, पप्पू कुमार, पीयूष ईशु, सुमित सिंह, अमित सिंह, गौरव कुमार, प्रमोद दुबे, अभिषेक कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

You may have missed