बैकुंठ चतुर्दशी पर दीपोत्सव समारोह आयोजित
बिक्रमगंज(रोहतास) :- बैकुंठ चतुर्दशी के पावन अवसर पर काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करथ रामपुर गांव में गुरुवार की रात्रि भगवान श्री विष्णु मंदिर के भव्य निर्माण में समस्त ग्रामीण एवं क्षेत्रीय जनता के द्वारा 5 हजार एक दीप प्रज्वलित किया गया । इसकी जानकारी देते हुए आचार्य उग्रसेन विद्यार्थी ने कहा कि बैकुंठ चतुर्दशी के दिन दीपदान एवं श्री हरि की सभी श्रद्धालु सच्चे मन से आराधना एवं पूजा करें तो भगवान श्री हरि की कृपा से वैसे श्रद्धालु को सीधे बैकुंठ धाम में स्थान प्राप्त होता है । दीपदान से पूर्व आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के द्वारा भगवान श्री हरि को स्मरण करते हुए संकल्प के द्वारा आह्वान किया गया । उसके उपरांत भगवान श्री हरि के मंदिर के परिसर में 5001 घी के दीपक जलाए गए । मानो उस वक्त ऐसा परिदृश्य देखने को मिल रहा था जैसे कि प्रभु श्री हरि उक्त स्थल पर स्वयं साक्षात श्रद्धालुओं को अपनी छटा दिखा रहे थे । उस वक्त सभी श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान श्री हरि की जयकारा से पूरा आकाश गुंजायमान हो रहा था । मौके पर कमेटी के अध्यक्ष अरुण सिंह , राजेश सिंह , अजय प्रताप सिंह , संजय सिंह , जोखन सिंह समस्त ग्रामीण एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद थे ।