हिंद आईटीआई की तरफ से धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
मानगो (संवाददाता ):-आज हिंद आईटीआई मानगो चेपापुल में बाल दिवस हिंद आईटीआई की तरफ से धूमधाम से मनाया गया काफी बच्चे उत्साहित हुए हिंद आईटीआई में रंगारंग कार्यक्रम बाल दिवस के शुभ अवसर पर हुआ। कार्यक्रम में जो बच्चे हिस्सा लिए थे उनको प्राइज भी दिया गया। हिंद आईटीआई में विभिन्न बच्चो को बाल दिवस के शुभ अवसर पर हिंद आईटीआई के डायरेक्टर ने बच्चों को नेहरू जी के बताए हुए रास्ते पर चलने और सभी छोटे बड़े को प्यार से और आदर के साथ जिंदगी गुजारने को कहां। हिंद आईटीआई के डायरेक्टर ने सभी बच्चों को हाथ से केक खिलाकर खुशी जाहिर की है।हिंद आईटीआई में मैनेजमेंट प्रोग्राम को इकबाल सर किए और सभी बच्चों को आशीर्वाद के साथ धन्यवाद इकबाल सर दिए बहुत सारे बच्चे को शुभकामना दिए जिसमें से प्रोग्राम में गुरुजन, काफी बच्चे शशीकांत, जिलानी, दिलशाद, धीरेंद्र, मेहताब, अरमान, काशिफ, कुलदीप, महबूब, नेमत, आजाद परवेज, ज्ञासुद्दीन, समीर, शहबाज सकलेन, शमशेर, तस्लीम, जाहिद, महबूब आदि उपस्थित हुए।