अस्तचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य ,
जमशेदपुर :- लोक आस्था के महापर्व छठ का पहला अर्घ्य आज शाम में दिया गया . जिसमे शहर के अलग अलग घाटो पर अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया . सूर्योपासना का यह पर्व कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष के चतुर्थी से सप्तमी तिथि तक मनाया जाता है. इस वर्ष छठ पर्व की शुरुआत सोमवार को स्नान यानी नहाय-खाय के साथ हुई. इसके बाद मंगलवार को व्रतियों ने ‘खरना’ का प्रसाद ग्रहण किया. आज डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया। झारखण्ड , बिहार समेत देश के कई राज्यों में श्रद्धालुओं ने ढलते सूर्य को अर्घ्य दिया. श्रद्धालुओं का जत्था दोपहर से ही घाटों पर पहुंचने लगा था. व्रती अलग-अलग जगहों पर बने घाटों तक पहुंचे. कई लोगों ने घरों की छतों पर अस्थाई तालाब बनाकर भी अर्घ्य दिया. पहला अर्घ्य देकर श्रद्धालु घरों को लौट गए.