कलयुग में अत्यधिक जागृत दैवीय शक्तियों में देवी महाकाली का परम स्थान है
जमशेदपुर (संवाददाता ):-मां दुर्गा की सातवीं अवतार हैं श्रद्धालुओं के द्वारा विशेष श्रद्धा और भक्ति के साथ देवी मां काली की पूजा भारत के पूर्वांचल प्रदेशों में बड़े ही भक्ति पूर्ण माहौल में धूमधाम से मनाये जाने की परंपरा है ।यह त्यौहार कार्तिक महीने की अमावस्या की मध्य रात्रि में दिवाली के दिन मनाई जाती है ।इस दिन मां काली के उपासक उपवास के उपरांत रात्रि कालीन शुभ मुहूर्त में पूजन कार्य प्रारंभ करते हैं। काली पूजा के विशेष त्योहार के उपलक्ष में रात्रि 7:30 बजे दिन गुरुवार को जमशेदपुर के बारीडीह न्यूड ट्यूब कॉलोनी में पूरी विधि विधान के साथ काली पूजा पंडाल का उद्घाटन किया गया। मौके पर जमशेदपुर की जानी-मानी समाजसेवीका सह सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति की अध्यक्षा रानी गुप्ता जी ने बतौर मुख्य अतिथि पंडाल का मंत्रोच्चारण के उपरांत विधिवत रिबन काटकर उद्घाटन किया। काली पूजा के अवसर पर पूजा समिति के द्वारा करोना गाइडलाइन का पालन किया गया और दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए समाजसेवी का रानी गुप्ता ने सभी देशवासियों को काली पूजा और दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया ।