प्रथम झारखंड स्टेट लूडो चैंपियनशिप डॉल्फिन क्लब में संपन्न.
जमशेदपुरः- प्रथम झारखंड स्टेट लूडो चैंपियनशिप का आयोजन डॉल्फिन क्लब जमशेदपुर में किया गया. यह पहला मौका था जब राज्य स्तरीय लूडो चैंपियनशिप का आयोजन झारखंड में किया गया. झारखंड के 12 जिलों में लूडो गेम खेला जा रहा है. इस चैंपियनशिप में 8 जिलों की 55 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. चैंपियनशिप में विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि धीरज प्रसाद साहू, डॉ प्रदीप बालमुचू पूर्व राज्यसभा सदस्य, मदन शर्मा लूडो एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष, काबू दत्ता प्रदेश सचिव श्यामल दास,संरक्षक नरेश कुमार, पूर्वी सिंहभूम लूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष शंभू चौधरी, उपाध्यक्ष रानी गुप्ता के द्वारा पुरस्कृत किया गया. इस चैम्पियनशिप में पश्चिमी सिंहभूम जिला ओवर ऑल चैम्पियन रही जिसे चैम्पियनशिप ट्राफी मिली.
कार्यक्रम में धीरज प्रसाद साहू को एसोसिएशन के श्यामल दास ने स्मृति चिन्ह भेंट किया साथ ही काबू दत्ता ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. संचालन शीतल सुगन्धिनी बागे तथा धन्यवाद ज्ञापन लातेहार के असफाक अहमद ने किया. इसे सफल बनाने में श्याम शर्मा,अनु पुरती, राहुल गोप, श्रीकांत कुमार, चाणक्य वर्मा, सुनिया नायक, दुर्योधन पान का सराहनीय योगदान रहा.