नामांकन के पाँचवे दिन 236 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा

Advertisements
Advertisements

करगहर/ रोहतास:- नामांकन के पांचवें दिन विभिन्न पदों के लिए 236 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। मुखिया पद से 24, बीडीसी पद से 23, सरपंच पद से 13, पंच पद से 71 एवं वार्ड सदस्य पद से 105 प्रत्याशियों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए। नामांकन दाखिल करने वालों में प्रमुख रूप से मुखिया प्रत्याशी के रूप में रुपैठा पंचायत से ममता देवी, कल्याणपुर पंचायत से विगना देवी, शिवन पंचायत से निवर्तमान मुखिया मीरा देवी, अररुआं पंचायत से अमित कुमार पटेल, अकोढ़ी पंचायत से राम विलास राम,खड़ारी पंचायत से अशोक राय, सेंदुआर पंचायत से निवर्तमान मुखिया हृषिकेश सिंह, बीडीसी प्रत्याशी के रूप में खडारी पंचायत समिति सदस्य से निवर्तमान पंचायत समिति प्रत्याशी रंजू देवी, सेंदुआर पंचायत से विनोद कुमार सिंह, खैरा शाहमल पंचायत समिति से संतोष कुमार राय, कल्याणपुर पंचायत से आरती देवी, सरपंच प्रत्याशी के रूप में बकसडा पंचायत से मालती देवी, शिवन से संझारो देवी, ठोरसन पंचायत से वार्ड 6 से सदस्य अंजू देवी सहित कई प्रत्याशियों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किए।

Advertisements
Advertisements
See also  रामनवमी जुलूस में अनाउंसमेंट बना हंसी का कारण – “एक बच्चा खो गया है, उसके पिता का नाम नीतीश कुमार है...

You may have missed