समाजसेवी हरि सिंह की पहल पर साइकिल चालक जोमैटो डिलीविरी बॉय को मिली स्कूटी



जमशेदपुर :- कहते है कि सोशल मीडिया का सकारात्मक इस्तेमाल किया जाए तो किसी की जिंदगी भी बदल सकती है या कहे तो किसी की मुसीबत भरे समय को कम समय मे बदल सकती है,ऐसा ही देखने को मिला शहर की सामाजिक संस्था वॉईस ऑफ ह्यूमैनिटी के संस्थापक हरि सिंह राजपूत द्वारा सोशल मीडिया में की गयी पहल रंग लायी,कुछ दिन पूर्व बागबेड़ा निवासी राकेश जो कि एक जोमैटो डिलीविरी बॉय का काम करते है और परिवार की बढ़ती बोझ के वजह से हाँथ टूट जाने के बाद भी 1 हाँथ से साइकिल चला घर घर जाकर खाने की डिलीविरी करते है,जिसे हरि सिंह द्वारा बिस्टुपुर में नोटिस किया गया और हरि ने उसे रोक कर तत्कालीन आर्थिक मदद करते हुए राकेश के संघर्ष को अपने फेसबुक लाइव के माध्यम से दिखाया कि हाँथ भले टूटा है मगर हौसला नही,और लोगो से उसकी मदद करने की अपील भी की,जिसे देख प्रिंस श्रीवास्तव के सहयोग से जोमैटो बॉय राकेश को स्कूटी व स्कूटी की चाभी सौंपी गयी। राकेश स्कूटी पा खुशी से फुले नही समाए और भावुक होकर कहा कि अब साइकिल से रोजाना 30 40 किलोमीटर का सफर नही करना पड़ेगा और स्कूटी आने से और अधिक संख्या में घरो तक ऑनलाइन खाने की डिलीविरी पहुंचाएंगे जिससे उनकी इनकम भी बढ़ेगी और परिवार का बोझ भी कम हो सकेगा,राकेश ने बताया कि घर मे वो इकलौते कमाने वाले इंसान है और घर मे उनकी बहन,माँ और बीवी है जिसका खर्च चलाने के लिए वो अपने कठिन परिस्थितियों में भी कड़ी मेहतन कर रहे है,स्कूटी मिलने के बाद राकेश ने समाजसेवी हरि सिंह का और प्रिंस श्रीवास्तव का धन्यवाद दिया । हरि ने बताया कि सोशल मीडिया का अगर हम सब सकारात्मक इस्तेमाल करे तो काफी संख्या में जरूरतमन्दों की मदद की जा सकती है जिससे मदद के साथ साथ समाज मे मानवता को भी जीवित रखा जा सकता है ।


