उपायुक्त के अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक हुई संपन्न,छात्रवृत्ति योजना से छात्रों को ससमय करे लाभान्वित- उपायुक्त

Advertisements
Advertisements

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी क्षेत्रों में स्कूलों का करे निरीक्षण, स्कूलों में कोविड मनको के अनुपालन एवं साफ-सफाई, शौचालय, पानी की हो समुचित व्यवस्था – उपायुक्त

Advertisements
Advertisements

सरायकेला खरसावां (संवाददाता ):-समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री अरवा राजकमल की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से सम्बंधित बैठक आयोजित किया गया। बैठक में शिक्षा समग्र अभियान एवं मध्यन भोजन, छात्रवृति एवं अन्य विन्दुओ विस्तार पूर्वक चर्चा कर प्रखंडवार समीक्षा किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने पूर्व की मासिक समीक्षा बैठक में दिए गए दिशा-निदेशो का समीक्षा कर कार्य प्रगति की जानकारी ले सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करने के निदेश दिए।उपायुक्त ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित छात्रवृति योजना से छात्रों को ससमय लाभान्वित करना सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा योजनाओं अंतर्गत शेष बचे लंबित आवेदनों का निष्पादन जल्द से जल्द करें। उपायुक्त ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को क्षेत्र अंतर्गत स्कूलों का लगातार निरीक्षण कर विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कोविड मानको के अनुपालन, शौचालय एवं पीने की पानी समेत विभिन्न बिन्दुओ का निरिक्षण कर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निदेश दिए। उपायुक्त ने कहा निरीक्षण क्रम में मिड डे मील से संबंधित बच्चों को चावल मिल रहा है या नहीं यह जानकारी ले और शत प्रतिशत बच्चो को ससमय राशन एवं योग्य बच्चो को ससमय छात्रवृत्ति मिले यह सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने छात्रवृत्ति से संबंधित बच्चों के अकाउंट ओपनिंग एवं एडभ्रर्ष्मेंट की समस्या पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को संबंधित बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर मामलों के निष्पादन करने के निदेश दिए।बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावे जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी , सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी , SMPO नंदन उपाध्याय एवं अन्य उपस्थित थे।

You may have missed