प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जेएसएलपीएस के सात युवतियों का साक्षात्कार के पश्चात चयन कर प्रशिक्षण हेतु भेजा गया
घाटशिला (संवाददाता ):-घाटशिला प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटशिला श्री कुमार एस अभिनव द्वारा जेएसएलपीएस अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत घाटशिला प्रखंड से सात युवतियों का साक्षात्कार के पश्चात चयनित कर प्रशिक्षण हेतु एक्सोडस फ्यूचरा निट प्राइवेट लिम. विष्णुपुर , पश्चिम बंगाल में 3 माह का सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण हेतु भेजा गया।
जिनका चयन किया गया उनका नाम :
सीतामढ़ी मुर्मू (चढ़ईगोडा)
सींगो मुर्मू (चढ़ई गोड़ा)
दीवाला टू डू( महाली डीह) पविता सिंह मुंडा(कालचिती)
आरसी टू डू (माहली डीह)
कमला सिंह ( कालचित्ति)
दुलमणि हांसदा (कालचित) का चयन किया गया इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा इन सभी चयनित महिलाओं से सर्वप्रथम उनके साक्षात्कार के दौरान सूचनाओं के आदान-प्रदान के पश्चात उन्हें सकुशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु शुभकामनाएं दी गई। इस 3 महीने के प्रशिक्षण के दौरान सभी चयनित महिलाओं को निशुल्क भोजन, सिलाई मशीन ,आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी।
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया की इस प्रशिक्षण से इन महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी एवं महिला सशक्तिकरण को भी एक नई दिशा मिलेगी।इस दौरान जेएसएलपीएस बीपीएम श्री शिवदास घोष, एक्सोडस प्राइवेट लिमिटेड के सोशल मोबिलाइजर विश्वजीत नंद, जेआरपी मामूनी गोराई ,संजय रजक व अन्य उपस्थित थे।