खाद दुकानों में खाद के स्टॉक का किया गया औचक जांच.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

पोटका/जमशेदपुर:- उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार आज खाद दुकानों में खाद के स्टॉक का औचक जांच किया गया । प्रखंड कृषि पदाधिकारी जगदीश प्रसाद साहु के नेतृत्व में शामिल अंचल निरीक्षक नवीन पूर्ति, बीटीएम कौशल झा, कोवाली थाना प्रभारी अमित कुमार रविदास सदलबल हल्दीपोखर के एग्रो इंटरप्राइजेज, किसान सीडस स्टोर, पंकज खाद भंडार, कृषि उत्पादन केंद्र, गंगाडीह स्थित किसान खाद भंडार, हाता के कृषि बीज भंडार खाद दुकान पहुंचे एवं ई-पोश मशीन में दर्ज यूरिया के भंडारण का गोदाम से मिलान किया। इस दौरान दुकानों में मौजूद सूचनापट्ट का अपडेट संधारण की जांच भी किया गया। जांच के उपरांत बीएओ ने कहा कि सभी दुकानों में यूरिया का भंडारण सही पाया गया। एग्रो इंटरप्राइजेज का सूचनापट्ट संधारण अद्दतन नहीं था। दुकानदार को निर्देश दिया गया कि सूचनापट्ट  संधारण नियमित व सही रखें। दुकानदारों को यह भी निर्देश दिया गया कि किसानों को यूरिया खाद सरकारी दर पर ही बिक्री करें । खाद का कालाबाजारी नहीं करें ।

Advertisements
Advertisements
See also  मानगो उलीडीह में 11000 वोल्ट का तार गिरा साइकिल सवार बालक बाल बाल बचा , साइकिल टूटी...

You may have missed