फ़ज़ल खान ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की
जमशेदपुर (संवाददाता ):-झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव सह प्रवक्ता श्री फ़ज़ल खान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को कमरतोड़ मंहगाई को कम करने के लिए पेट्रोल एवं डीजल को जीएसटी के अंतर्गत लाने की मांग की है। फ़ज़ल खान ने कहा के पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की कीमत के दामों में बेतहाशा वृद्धि से आम लोग का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है।माननीय प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में फ़ज़ल खान ने रसोई गैस की बढ़ी कीमतों को कम करने एवं पूर्व की तरह सब्सिडी बहाल करने का अनुरोध किया है।फ़ज़ल खान ने कहा एक मजदूर को भी गैस सिलेंडर लगभग एक हज़ार में मिल रहा है और संपन्न व्यक्ति को भी उसी कीमत पर सिलेंडर मिल रहा है।प्रधानमंत्री को जनता की समस्याओं से अवगत कराते हुए फ़ज़ल खान ने अनुरोध किया के जनहित में प्रधानमंत्री पेट्रोल डीजल एवं गैस के दाम घटा कर देशवासियों को तुरंत राहत प्रदान करें।