आदित्यपुर में मवेशी ले जा रही कार पकड़ाई

Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर/सरायकेला/(अभय कुमार मिश्रा):–सोमवार को आर आई टी थाना अंतर्गत आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में 5 मवेशी लदे एक टवेरा कार पकड़ी गई है. कार संख्या जे एच 05 एन 8189 है। सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस टीम ने कार को जब्त करते हुए उसमें लदे मवेशियों को सुरक्षित जिम्मेनामा पर सौंपा। इस मामले में कार मालिक व चालक के विरुद्ध तस्करी व पशु अत्याचार का मामला दर्ज करते हुए उनका पता लगा रही है। थाना प्रभारी श्री निवास सिंह ने बताया कि मवेशियों को ले जा रहे अपराधी कार के ब्रेक डाउन होने पर फरार हो गए। हिलती डुलती कार पर कुछ लोगों की नजर पड़ी कार में काले शीशे लगे हुए थे इसलिए अंदर कुछ दिखाई नहीं दिया जब सामने देखा गया तो पता चला कि इसमें कुछ मवेशियों को पूछ कर रखा गया है कार्य के लिए तोड़कर मवेशी को बाहर निकाला गया सभी बेहोश हो गए थे उन्हें पानी छिड़क कर होश में लाया गया और उन्हें खुली हवा में रखा गया।

Advertisements
Advertisements
See also  सीएसआईआर-एनएमएल, जमशेदपुर में मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने छात्रों से की राज्य निर्माण में भागीदारी की अपील...

You may have missed