जहां है, वही विरोध करें ,आवाज उठाएं और सहयोग करें :एकता विकास मंच
गम्हरिया (ए के मिश्रा ):-गम्हरिया में बैठक कर एकता विकास मंच द्वारा अभी तक किए गए 68 सहयोगियों द्वारा आर्थिक सहयोग के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि ₹ 41223 रुपए का सहयोग राशि प्राप्त हुआ है,और सहयोग की आवश्यकता हैl सभी से आग्रह है कि जो भी सहयोगी सहयोग करने के लिए इच्छुक और मन बनाए हुए हैं कृपया एकता विकास मंच (Ekta Vikash Manch )यूको बैंक सुधा डेयरी जमशेदपुर गम्हरिया के अकाउंट नंबर 21300110012185 आईएफएससी code UCBA 0002130 पर सहयोग करें। बैठक को संबोधित करते हुए एकता विकास मंच के केंद्रीय अध्यक्ष एके मिश्रा ने कहा कि झारखंड में एक सोची समझी राजनीतिक रणनीति और साजिश के तहत, राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा क्षेत्रीय भाषाओं से राष्ट्रभाषा हिंदी भोजपुरी मगही मैथिली और अंगिका को हटा दिया गया है lजिसके लिए एकता विकास मंच पीआईएल करते हुए आंदोलनरत हैl झारखंड अलग होते ही ,कभी स्थानीयता ,खतियान , दखल दिहानी, तो अब क्षेत्रीय भाषाओं के नाम पर विद्वेष, विभेद पैदा कर प्रताड़ित किया जा रहा है ।हमारे माननीय सांसद , मंत्री , विधायक ,नेता सभी वोट की राजनीति के कारण चुप्पी साधे हुए हैं। वही प्रबुद्ध जन विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग भी खामोश हैं। आप सभी लोगों से निवेदन है कि अपने अधिकार मान सम्मान के लिए अपने पार्टी आलाकमान पर दबाव बनाते हुए अपनी आवाज़ उठाएं। आवश्यकता पड़ने पर पार्टी से इस्तीफा देकर जनहित में राज धर्म निभाएं। सभी छात्र छात्राएं मां बहनों भाई बंधुओं दोस्तों से आग्रह है कि अपने मान सम्मान अधिकार के लिए जहां है वहीं विरोध करें और आवाज उठाएं।