दहेज के लिए बहु को किया प्रताड़ित और जेठानी ने मारपीट कर किया घायल…

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- घटना, जादूगोडा थाना क्षेत्र के विरगांव की है जहाँ ससुराल वाले अपनी बहू को दहेज के लिए काफी प्रताड़ित करते हैं और वहीं जेठानी ने बेहरमी से पिटाई की है.
पीड़ित महिला प्रिया दास का कहना है कि  मेरे ससुराल वाले  दहेज के लिए काफी परेशान और प्रताड़ित करते हैं साथ उसने कहा कि  मायके से पैसा लाने के लिए बार बार दबाव देते हैं. कल हमारी जेठानी मृतिका दास ने मारपीट मेरे साथ किया हैं,हमने जदूगोड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराए हैं.
पीड़ित प्रिया दास की माँ बसन्ती दास ने कहा है कि मेरी बेटी को ससुराल वालों ने काफी दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं कल जेठानी ने मारपीट कर घायल कर दिया हैं ससुराल वालों पर कारवाई होनी चाहिए.

Advertisements
Advertisements
See also  रामनवमी पर श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे सामाजिक संगठन, आदित्यपुर में लगाया शीतल जल और शरबत का स्टॉल...

You may have missed