कोरोना के नए मामलों में आई गिरावट, मौतों की संख्या भी घटी, लेकिन अभी भी सावधानी जरुरी

Advertisements
Advertisements

दिल्ली:-देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों और मौतों की संख्या में गिरावट आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में 34 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान मरने वालों का आंकड़ा ढाई सौ से ऊपर रहा। वहीं, इससे एक दिन पहले संक्रमितों के 43 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे और मौतों की संख्या तीन सौ से ज्यादा दर्ज की गई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 34,973 मामले सामने आए हैं और इस दौरान 260 कोरोना के मरीजों की मौत हो गई है। वहीं, इससे एक दिन पहले की बात करें तो 24 घंटों के दौरान कोरोना के 43,263 नए मामले सामने थे और इस दौरान 338 मरीजों की मौत हो गई थी। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 37,681 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। ताजा मामलों के बाद देश में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,31,74,954 तक पहुंच गया है और ठीक होने वालों की संख्या 3,23,42,299 हो गई है। फिलहाल 3,90,646 सक्रिय मामले हैं और मरने वालों का आंकड़ा 4,42,009 हो गया है। देश में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 72,37,84,586 डोज दी जा चुकी हैं।

Advertisements
Advertisements
See also  इस दिन लगेगी सिनेमाघरों में इमरजेंसी, कंगना रनौत का ऐलान, मिली नई तारीख

You may have missed