Advertisements
Advertisements
Advertisements

दावथ /रोहतास (संवाददाता ):-दावथ पंचायत से पंचायत समिति सदस्य भाग 2 से बिहार का सबसे ज्यादा सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने वाले शेख साजिद नामांकन पत्र दाखिल किया। दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान शेख साजिद ने कहा की गरीब, मजदूर, शोषित व लचारों का आवाज बुलंद करूंगा। महिलाओं के हक की लड़ाई अनवरत जारी रहेगा। सबका साथ सबका विकास करूंगा पूर्व से ही महिलाओं सहित युवाओं का अपार समर्थन मिल रही है। एक प्रश्न के जवाब में साजिद ने कहा कि गरीब की सेवा ही नारायण की सेवा है। पंचायत के सेवा मैंने अपने काल मे 5वर्ष बिना निःस्वार्थ सेवा भाव से किया है। क्षेत्र में सभी लोगों का पेंशन, जाब कार्ड, राशन कार्ड, किसान सम्मान योजना, पशु शेड, बकरी शेड, चेक डैम, करहा, आहर, पोखर, नली गली सहित अन्य कार्य लगभग पांच करोड़ की लागत से कराया गया है। जो बिहार में एक समिति सदस्य काम एक मात्र है। हमने सभी लोगों को के साथ मिल कर काम किया है। दावथ पंचायत के सेवा करके मुझे काफी सुकून मिल रहा है, और हमेशा अनवरत गरीब गुरबा का आवाज उठाने का काम करूंगा। जिस से मुझे काफी सुकून मिलता है।

Advertisements
Advertisements
See also  मैराथन दौड़ में बिहार के रोहतास जिले की बेटी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर लहराया परचम