सरायकेला खरसावां जिला में नहीं रुक रहे अवैध बालू उत्खनन जिला खनन पदाधिकारी सनी कुमार पर भी हो चुके हैं सरायकेला थाने में मामले दर्ज l

Advertisements
Advertisements

सरायकेला खरसावां जिले के पुलिस कप्तान जिला खनन पदाधिकारी टास्क फोर्स के एवं स्थानीय थाना के लाख चाहने के बावजूद भी नहीं रुक रहे हैं जिले में अवैध बालू का उत्खनन l जिले में बालू उत्खनन अवैध कार्य को रोकने के लिए टास्क फोर्स का भी गठन किया गया हैl स्थानीय प्रशासन भी रोकने के लिए लगा हुआ है, जिला खनन पदाधिकारी सनी कुमार रोकने में बिल्कुल असफल हो गए हैं l सनी कुमार के विरुद्ध सरायकेला खरसावां न्यायालय के आदेश पर सरायकेला थाना में खनन पदाधिकारी के विरुद्ध मामले भी दर्ज किए गए हैंl ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी कभी भी गिरफ्तारी हो सकती हैl
बालू अवैध उत्खनन का कार्य गौरी घाट छपडा, असंगी आदित्यपुर, सहित गम्हरिया आदित्यपुर आर आईटी थाना क्षेत्रों के विभिन्न क्षेत्रों में खुलेआम अवैध उत्खनन कार्य जारी है। दिन के उजाले सहित रात के अंधेरे में भी खुलेआम अवैध रूप से उत्खनन का कार्य किया जा रहा है। लेकिन सारे प्रशासनिक पदाधिकारियों को धता बताते हुए बालू माफिया प्रशासन पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं ।देखना यह है कि जिला खनन पदाधिकारी कब नींद से जागते हैं और करवाई करते हैं या यूं ही चले जाएंगे

Advertisements
See also  आदित्यपुर : विवादित चहारदीवारी का मामला सुलझा, सीओ ने मापी कराकर एक फीट पीछे से दिया चहारदीवारी देने का आदेश

You may have missed