दिनेश कुमार के हस्तक्षेप के बाद दिव्यांग अभिजीत की शुरू हुई फिजियोथेरेपी, माँ मंजुश्री घोष की वृद्धा पेंशन स्वीकृत
कदमा निवासी दिव्यांग अभिजीत घोष को सरकारी मदद मिलने लगी है। वर्षों से बेड पर अस्वस्थ अवस्था में रह रहे अभिजीत घोष की पिछले दिनों अभिजीत के मित्र अरुण कुमार के अग्रह पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने सुध ली थी। उन्होंने उनको एक व्हील चेयर उपबल्ध करवाया था,तीन वर्ष पूर्व भी व्हील चेयर दिया था। उनके हस्तक्षेप के बाद जिला प्रशासन और स्वयं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी दिव्यांग अभिजीत से मिलने पहुंचें थे। इस दौरान ही भाजपा नेता दिनेश कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री के संज्ञान में लाया था कि अभिजीत वर्षों से सरकारी उदासीनता का दंश झेल रहे हैं।
प्रशासन के स्तर से उनकी दिव्यांग प्रमाण पत्र, दिव्यांग पेंशन लंबित है। इस पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने सिविल सर्जन को संबंधित मामले में त्वरित सहयोग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था। इसके अलावे दिनेश कुमार के हस्तक्षेप और मंत्री के निर्देश के बाद दिव्यांग अभिजीत घोष को प्रतिदिन सिविल सर्जन के स्तर से फिजियोथेरेपी की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। साथ ही विकलांगता प्रमाण पत्र को लेकर सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है जल्द ही प्रमाण पत्र उपबल्ध करा दिया जाएगा, दिनेश कुमार द्वारा ट्विटर पर अभिजीत की माता मंजुश्री घोष के वृद्धा पेंशन के मामले को उठाने के पश्चात जिला प्रशासन के द्वारा पेंशन स्वीकृत कर बैंक एकाउंट में वृद्धावस्था पेंशन की राशि पहुंचीं है, जो प्रति माह मिलेगी। इस सहयोग को लेकर मंजुश्री घोष एवं दिव्यांग अभिजीत ने भाजपा नेता दिनेश कुमार के प्रति कृतज्ञता जाहिर किया है। दिनेश कुमार ने भी मंत्री एवम जिला उपायुक्त और सिविल सर्जन और सामाजिक सुरक्षा विभाग के प्रति आभार जताया है।