खरीदारी में जुटी सुहागिने सजने लगा तीज का बाजार।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

रांची: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बीतते ही बाजार में हरितालिका तीज को लेकर चहल-पहल बढ़ गयी है। मंगलवार से बाजार में सुहागिनों की भीड़ बढ़ने लगी है,भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरितालिका व्रत रखा जाता है,इस बार तीज का व्रत नौ सितंबर को पड़ रहा है। इससे साड़ी कपड़ों से लेकर श्रृंगार और दान करने वाले सेट तक के सामानों की मांग काफी ज्यादा बढ़ी है। छोटो शहरों के दुकानदार अपर बाजार से थोक में सामान उठा रहे हैं। मगर व्यापारियों में अभी भी देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखकर डरे हुए हैं। व्यापारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन में अगर संक्रमण बढ़ा तो इससे बड़ा झटका लगेगा। अपर बाजार के थोक व्यापारियों के मुताबिक कोरोना संक्रमण में धीमी व्यापार के बाद भी तीज से लेकर दशहरा तक व्यापारियों ने दस करोड़ के कपड़ा का बाजार का अंदाजा लगाया है। साड़ियों का विशेष कलेक्शन :

Advertisements
Advertisements

तीज को देखते हुए बाजार में इस बार देशभर से साड़ियों के विशेष क्लेक्शन मंगाई गई है। इसमें सूती, तांत, सिल्क, जार्जेट, शिफान, लखनऊ का चिकेन वर्क शामिल है। अपर बाजार के थोक कपड़ा व्यापारी संजय जालान ने बताया कि बाजार में तीज को लेकर खास कलेक्शन आएं हैं। इसमें काले रंग से परहेज किया गया है। साउथ के कांजीवरम की मांग भी काफी ज्यादा है। मगर दक्षिणी हिस्से में कोरोना संक्रमण के कारण माल की सप्लाई बुरी तरह से बाधित है। इस बार बाजार में एक फिर से चिकेन के वर्क को काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें खास धागे के फूलकारी वर्क की क्लेक्शन बाजार में उतारे गए हैं। बुटिक में बढ़ी परेशानी

See also  आदित्यपुर: एसडीओ के आदेश पर बिल्डर के कब्जे से अंचल की टीम ने मुक्त कराया जमीन, जमीन मालिक को दिलाया कब्जा

: तीज के पास आते ही महिलाओं के सामने सबसे बड़ी परेशानी टेलर और बुटिक की है। महिलाएं साड़ी आदि खरीद तो ले रही हैं मगर उनके ब्लाउज के लिए आदि टेलर सही समय पर सिलकर देने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। इससे उनकी समस्या काफी बढ़ गयी है। सुहागिनों के लिए चुड़ी है खास: बाजार में तीज को लेकर लाह के पोले, लहठी, कांच की चूड़ियां, कामदार चूडी़ फिरोजपुर, कानपुर और दिल्ली से मांगवाया गया है
तीज को लेकर आनलाइन मार्केट में काफी छूट मिल रही है। कई साइट पूजा के सामान के कांबो पैक छूट के साथ होम डिलीवरी कर रहे हैं। वहीं साड़ी-कपड़ों और ज्वेलरी-एसेसरीज के क्लेक्शन पर छूट मिल रही है। इसके साथ ही सोशल मीडिया और वाट्सएप भी एक बड़े मार्केट प्लेटफार्म के रूप में काम शुरू किया है। इसपर महिलाएं घर बैठे आकर्षक सामान बेच रही हैं। हस्त नक्षत्र और शुक्ल योग में होगी तीजइस बार तीज पर विशेष संयोग बन रहे हैं। इस बार का तीज हस्त नक्षत्र व शुक्ल योग में मनायी जाएगी। इस दिन अखंड सौभाग्य के लिए महिलाएं निर्जल निराहार रहकर शिव-पार्वती का पूजन करती हैं। धर्मशास्त्रीय मान्यता के अनुसार हरतालिका तीज पर हस्त नक्षत्र की साक्षी विशेष मानी गई है।

You may have missed