टोक्यो पैरालंपिक में अवनि ने गोल्ड मेडल जीत कर भारत को किया गौरवान्वित…

Advertisements
Advertisements

टोक्यो पैरालंपिक :-टोक्यो से आज की सुबह भारत के लिए कई अच्छी ले कर आई है. टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने चार मेडल अपने नाम किये हैं. भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा ने एकल महिला 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा. अवनि ने फाइनल में 249.6 अंक बनाकर विश्व रिकार्ड की बराबरी की और पैरालंपिक में नया रिकॉर्ड बनाया है. चक्का फेंक में योगेश कथूरिया ने सिल्वर मेडल जीता और भाला फेंक में देवेंद्र झाझरिया ने सिल्वर मेडल और सुंदर सिंह गुर्जर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है.

Advertisements
Advertisements

निशानेबाजी में अवनि ने चीन की झांग कुइपिंग (248.9 अंक) को पीछे छोड़ा. अवनि पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. यूक्रेन की इरियाना शेतनिक (227.5) ने कांस्य पदक जीता. यह भारत का इन खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में भी पहला पदक है. टोक्यो पैरालंपिक में भी यह देश का पहला स्वर्ण पदक है. पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली वह तीसरी भारतीय महिला हैं.

See also  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान सुनील कुमार धान को दी श्रद्धांजलि, कहा – यह नक्सलियों के खिलाफ अंतिम लड़ाई है...

You may have missed