रक्षा बंधन पर कुणाल षाड़गी और आगाज संस्था की ओर से दिव्यांग बहन को दिया गया ह्वील चेयर

Advertisements
Advertisements

 जमशेदपुर (संवाददाता ):- भाई बहन के अटूट प्रेम का पावन त्यौहार रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर मुसाबनी प्रखण्ड के सुरदा सेन्ट्रल स्कूल टाउनशिप में 7 साल की दिव्यांग बच्ची दिव्यांशी साहू को आगाज संस्था द्वारा ह्वील चेयर प्रदान किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री कुणाल जी उपस्थित हुवे बच्ची का दिव्यांग प्रमाण-पत्र नहीं बना था, जिसके चलते उसे ह्वील चेयर नहीं मिल पा रहा था। कोरोना संकट के कारण परिवार की आर्थिक हालत भी काफी खराब हो गयी थी,श्री कुणाल षाड़गी जी के सहयोग से आगाज़ संस्था ने आज अपनी इस नन्ही बहन को रक्षा बंधन पर ये व्हीलचेयर उपहार स्वरूप दिया । बच्ची ने उपस्थित सभी लोगों के कलाई पर रक्षा सूत्र बाँधी। कुणाल षाड़ंगी ने बच्ची को मिठाई एवं चाॅकलेट देकर अपना प्यार और आशीर्वाद दिया ।कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि बच्ची पढ़ाई एवं साधारण ज्ञान में काफी तेज है । ह्वील चेयर देने से उसे कुछ सहुलियत हो जाएगी। बच्ची की प्रत्युत्तपन्नमति को देखकर ये विस्वाश है कि ये बेटी भविष्य में बुलंदियों को छुएगी। आज रक्षाबंधन जैसे पावन अवसर पर हमें इसके सेवा करने का अवसर मिला, यह हमारा सौभाग्य है । आज इस पुनीत अवसर पर आगाज संस्था के सरदार चंचल भाटिया,इंदरजीत सिंह,सुरेंद्र सिंह शिंदे, राहुल नाग,हरविंदर सिंह,अमनजोत सिंह,अवतार सिंह,गुरबचन सिंह राजू,जसपाल सिंह,गुरदयाल सिंह,समाज सेवी हिमांशु मिश्र, तुषार कांत पातर, राहुल नाग, सुब्रतो दास, मुखिया सुकुरमनी हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed